पति व सास-ससुर ने महिला को बालों से पकड़कर घसीटा, लाठी-ठंडों से पीटा !
गुड़गांव ! बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव निवासी कीर्ति रामगढ़ अपने ससुराल अपने भाई के साथ आई तो ननद ने उसे घर में नहीं घुसने दिया और महिला के पति पवन, ससुर सुलेख व सास निर्मला को बुला लिया। जिस पर महिला के पति, सास व ससुर ने बेरहमी से मारपीट की। महिला की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पति व ससुर उसके बाल पकड़कर मारपीट करते दिखाई दे रहे हंै। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।