पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बल्लबगढ़ जॉन के थाना एमएचसी के साथ की मीटिंग, ड्यूटी से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/बल्लबगढ़, डॉक्टर अर्पित जैन ने बल्लभगढ़ के सभी थानों में तैनात एमएचसी के साथ मीटिंग आयोजित की है। मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने सभी मौजूद हवलदार से उनके थानों की व्यवस्था के बारे में चर्चा की।

डॉ अर्पित जैन ने कहा कि थाना में एसएचओ के बाद दूसरी पावर एमएचसी के पास होती है। एमएचसी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभानी चाहिए थाने में किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो एसएसओ को अवगत कराना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने एमएचसी से उनके थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के हाल चाल के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा कि अपने अपने थानों के रजिस्टर को अप टू डेट रखें कोई भी काम पेंडिंग नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा थाने में आने वाले फरियादियों की तुरंत मदद करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!