पूरे प्रदेश में सीवरेज व ड्रेनेज तथा सफाई व्यवस्था हुई चौपट !

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 18 नवंबर। हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने से खबरें निकल कर आ रही हैं कि प्रदेश के हर शहर कस्बे व देहात में सीवरेज व ड्रेनेज तथा सफाई व्यवस्था पूर्णतया फेल हो चुकी है! यह एक बहुत बड़ा कटु सत्य है कि इस भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में पूरे प्रदेश को कूड़े कर्कट की नगरी बना कर रख दिया! मिडिया चैनल्स व पत्रकार जान पर खेल कर इस प्रकार की जनहित में खबरें लिखते हैं परंतु यह भाजपा सरकार पत्रकारों की आवाज को दबाना चाहती है! जनता जनार्दन पत्रकारों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार की सफाई व्यवस्था की दुर्दशा की पोल खोल रही है! इसी कड़ी में आज हरियाणा के कुछ इलाकों की दुर्दशा पर खबर के माध्यम से हाल प्रस्तुत कर रहे हैं!

पहले तो गुरुग्राम के बस स्टैंड के अंदर ही सीवरेज व बरसाती पानी से जलभराव होने की समस्या का जिक्र कर रहे हैं फिर इसके बाद बस स्टैंड के पास ही बसे गोपाल नगर में पिछले 15 दिनों तक सीवर ओवरफ्लो करता रहा और यहां के लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई! फरीदाबाद में जवाहर कालोनी स्थित वार्ड 7 के सारन स्कूल रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव की समस्या का निपटारा ना करने व लापरवाही बरतने के एवज में सहायक अभियंता को निलंबित किया गया! गुरुग्राम के मानेसर के इलाके में गावं खरखड़ी में गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है! निकासी ना होने के कारण गंदा पानी गावं की गलियों में इकठ्ठा होने लगा है! इसी प्रकार भिवानी के पास सिवानी कस्बे में रुपाणा रोड पर सीवरेज की बड़ी भारी समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है! अब बात करें कूड़े कर्कट की तो तावडू में तहसील कार्यालय के पास कूड़े के ढेर लगे रहने से लोगों को परेशानी रहती है! आसपास के दुकानदारों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही! हेलीमंडी के टोडापुर में करोड़ों की लागत से बनाये गये पार्क का माहौल रख रखाव व सफाई व्यवस्था की बदहाली के कारण असुरक्षित हो चुका है! गुरुग्राम के सेक्टर 46 व सेक्टर 47 में जिस जगह क्षेत्रीय बाजार बनना तय था, वह जगह कूड़ा घर में तब्दील हो गई है और वहां पर कूड़ा डंपिंग की जा रही है! गुरुग्राम के डीएलएफ फेस एक व दो में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है! इस समस्या का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है! मेवात के नगीना में सडक़ पर बह रहे गंदे पानी से परेशानी हो रही है! यहां पर हाइवे के साथ नालियां ना बनी होने की वजह से सडक़ पर चलते मोटरसाइकिल सवार कई बार गंदे पानी की वजह से गिर जाते हैं! नालियां हाइवे के एक तरफ है परंतु दूसरी तरफ ना होने की वजह से ये हादसे होते हैं! गन्नौर के औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों से निकलने वाले कूड़े को जलाया जा रहा है! इस खबर के साथ जो फोटो है वो गुरुग्राम के सफाई अभियान में लगे मेहनती कार्यकर्ता भरत शर्मा के प्रयासों से दौलताबाद फ्लाईओवर के पास एक कूड़े के डंपिंग करने का है जिसमें एक व्यक्ति कूड़ा डालता हुआ दिखाई दे रहा है! यह खबर पूरे हरियाणा प्रदेश में सफाई व्यवस्था की दुर्दशा की पोल खोल रही है!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!