फरीदाबाद के नवग्रह मंदिर में हुई लव लैटर फिल्म की शूटिंग
फरीदाबाद, 29 नवम्बर। डिस्कवरी फिल्मस् इंटरनेशनल द्वारा बन रही तीसरी फिल्म लव लैटर की शूटिंग सैक्टर-11 स्थित नव ग्रह मंदिर में की गई। इस अवसर पर मुख्य कलाकार बजरंगी भाईजान फिल्म के पुलिस ऑफिसर मनोज बक्शी के पुत्र की फिल्म लव लैटर में भूमिका निभा रहे फरीदाबाद निवासी अशुंल भारद्वाज ने बेहद शानदार तरीके से अभिनय प्रस्तुत किया। अशुंल भारद्वाज के साथ छात्रों की भूमिका में विवेक वशिष्ठ, सुधीर झा, चेतन ने भी शूटिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया। फिल्म के लेखक, निदेशक व निर्माता मामेन्द्र कुमार ने बताया कि लव लैटर फिल्म की शूटिंग गत दो सप्ताह से फरीदाबाद व नोएड़ा की विभिन्न लोकेशन पर की गई है तथा अब इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में होगी। मुम्बई से सभी टैक्निशियंस व कलाकार दिन-रात मेहनत करके बहुत ही शानदार निर्माण कर रहे हैं।
इस फिल्म में मुख्य कलाकार बजरंगी भाईजान फिल्म के पुलिस ऑफिसर मनोज बक्शी, मुख्य हीरो समर सिंह, हिरोइन यामिनी सिंह व श्रुति राव, गिरीश शर्मा के अलावा फरीदाबाद से कई कलाकार संजीव कुशवाहा, बिजेन्द्र सिंह, रोहताश सैनी, छवि सैनी, त्रिवेणी बाबू, हीरा पाठक, अशुंल भारद्वाज, राधे, रानी खान, किशन, प्रेरणा, यक्षिता, सुष्मिता, मोहिनी, राजवती, मंजू शर्मा, हनी बक्शी, सुभाष, बाल कलाकार अमृत भारद्वाज, उमंग शर्मा आदि कलाकार ने शानदार अभियन किया है। इस मूवी के कैमरामैन संजय कुमार सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर विरेन्द्र पासवान व संजीव श्रीवास्तव आदि की विशेष भूमिका है। फिल्म निर्माण में शिवानी व ब्रिजेश भारद्वाज, विष्णु शर्मा, तेजपाल शर्मा, हरीश शर्मा, हरिन्द्र शर्मा की विशेष भूमिका रही।