फरीदाबाद में पति-पत्नी, बेटी व दामाद की चाकू गोदकर हत्या !
फरीदाबाद 9 नवम्बर। फरीदाबाद के सेक्टर-7 में पति-पत्नी, बेटी व दामाद की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। सेक्टर-7ए में रहने वाले डॉ. प्रवीन मेहंदीरत्ता 58 वर्षीय, पत्नी सुदेश, दामाद सौरभ कटारिया निवासी मेरठ, बेटी प्रियंका कटारिया की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। डॉ. प्रवीन मेहंदीरत्ता एक्सरे क्लीनिक चलाते थे और उनकी क्लीनिक पर नीचे ही उनकी हत्या हुई है। बाकी तीनों की हत्या कमरे में हुई है। बेटा दर्पण इंजीनियरिंग है और गुरुग्राम में रहता है। दिन भर जब क्लीनिक नहीं खुला और पड़ोसियों ने डॉक्टर को किया फोन, तो फोन न उठने पर गुरुग्राम में बेटे दर्पण को सूचित किया गया। दर्पण ने आकर देखा, तो सभी लहुलूहान मरे पड़े हुए थे। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।