बलात्कारियों को फांसी दे सरकार : वासदेव अरोडा
फरीदाबाद। शक्ति मार्कीट एसोसिएशन एंव मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 7-10 मार्कीट में कैंडल मार्च निकालकर हैदराबाद की डॉ. प्रियंका रेड्डी की जघन्य हत्या करने के विरोध में रोष प्रकट करते हुए अपराधियों को फांसी की मांग की, और मोमवती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान एवं समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने कहा बहन-बेटियों को बुरी नजर से देखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, जबकि बलात्कारियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करे सरकर। उन्होने कहा दिनों दिन देश में महिलाओं के साथ बलात्कार व अत्याचार की घटनाओं बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।
वहीं महिला सेल की चेयरमैन उषा किरण शर्मा ने कहा कि पहले निर्भया और अब डॉ. रेड्डी को दरिंदों ने अपना निशाना बना लिया। इसके अलावा अब तक हजारों महिलाओं के साथ ऐसी दरिंदगी हो चुकी है। उन्होने कहा आगे से ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए सभ्य समाज को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश शर्मा, सुरेंद्र जग्गा, वी.के उप्पल, यशपाल भल्ला, ब्रिजेश कुमार, किशन मोंगा, पवन अरोड़ा, नरेश भटेजा, हेमन्त, टीटू, कमला वर्मा, मीरा माथुर, संतोष दहिया, सुष्मिता, नीलम, संगीता, पूनम व मंजू सहित सैकडों लोग शामिल थे।