बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब फरीदाबाद के छात्रोंने अपने नाम किया

फरीदाबाद। हरिद्वार में आयोजित 2nd नेशनल इंडियन गेम एंड स्पोर्ट्स 2019 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब फरीदाबाद के छात्रोंने अपने नाम किया। सेक्टर-1 स्थित खेल मैदान भेल स्पोर्ट्स क्लब में हुए फाइनल मुकाबले में 2nd नेशनल इंडियन गेम एंड स्पोर्ट्स 2019 मैं हरियाणा स्टेट की टीम ने बास्केटबॉल में हिस्सा लेकर फरीदाबाद कॉलेज का नाम रोशन किया और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक पहला पुरस्कार जीता रोमांच से भरे इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। मुख्य अतिथि भेल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष आइजेएस संधू ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विशाल बहल, अमन,रफीक, कुणाल, दिवाकर,विश्वजीत, संग्राम, हिमांशु इस अवसर पर भेल स्पोर्ट्स क्लब के सचिव आलोक सी केरकेटा,आदि मौजूद थे।