बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और बालिका सुरक्षा पर प्रतियोगिता आयोजित

फरीदाबाद ! राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में लेडी बेमफोर्ड चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज में बालिकाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध और हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्यालय के जे आर सी, एस जे ए बी प्रभारी तथा अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हमारे समाज के इतनी प्रगति करने के पश्चात भी सामाजिक मानसिकता में अधिक बदलाव नहीं आया है बालिकाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे यौन अपराधों के कारण देश की आधी आबादी असुरक्षित है। एक और समस्या यह है कि भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है पर सबसे अधिक दुर्भाग्य की बात ये है कि बढती जनसंख्या के बावजूद लड़कियों का अनुपात घटता जा रहा है।

भारत की 2001 की जनगणना के अनुसार, हर हजार लड़कों पर 927 लडकियाँ थी, जबकि 2011 की जनगणना में ये आंकडें घटकर 918 लड़कियों पर आ गये। क्या आपको पता है यूनिसेफ ने भारत को बाल लिंग अनुपात में 195 देशों में से 41वाँ स्थान दिया है। यानि की हम लिंग अनुपात में 40 देशों से पीछे हैं| हमारे देश में 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लिंग अनुपात में अंतर है। अगर जिला स्तर पर बात करें तो 640 जिलों में से 429 जिलों ने गिरता लिंग अनुपात अनुभव किया है। 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री जी ने पानीपत में जब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का आयोजन किया तब तीन मुख्य लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गयी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लक्ष्य था कि  कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम अर्थात इस योजना का सबसे सीधा प्रभाव कन्या भ्रूण हत्या व शिशु हत्या पर रोकथाम लगाना था। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से लिंग-अनुपात कम करने में काफ़ी असर पड़ रहा है, परन्तु अभी और भी प्रयास की जरूरत है, प्रयासों के साथ साथ कड़े कदमों का क्रियान्वन भी उतना ही आवश्यक है।

कन्या भ्रूण हत्या एवं बेटे बेटी के बीच बढ़ते हुए भेदभाव में कमी लाने की भी अधिक जरूरत है बाल विवाह में कमी व बालिका शिक्षा में बढ़ोतरी करने से भी व्यापक और सार्थक असर पड़ने की संभावना है। इस विषय को लेकर लेडी बेमफोर्ड चेरिटेबल ट्रस्ट के एजुकेशन कॉर्डिनेटर अमजद अली के सौजन्य से पोस्टर बनाओ और भाषण प्रतिोगिता का भी आयोजन किया गया जिस में बेहतरीन छात्रों और छात्राओं त्रिलोकी, शालिनी,नीतू, मीना कुमारी, कोमल झा, सुनील, भारती, आशू को सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा और रेणु शर्मा ने बच्चों कि पेंटिंग की तारीफ की। इन सभी बच्चों को कल प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!