बेसमेंट में घुसा सीवरेज का पानी
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 24 सितंबर। गुरुग्राम के व्यस्तम बाजार सदर बाजार के साथ लगती फर्नीचर मार्केट में फर्नीचर वल्र्ड नाम के एक शोरूम की बेसमेंट में सीवरेज का पानी घुस गया जिस वजह से लाखों रूपये की लागत का फर्नीचर का सामान खराब हो गया! फर्नीचर वल्र्ड नाम के शोरूम के मालिक अमित जिंदल से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस इलाके के पार्षद के प्रति अपना रोष जताते हुए कहा कि इस मार्केट में कोई भी सफाई की व्यवस्था नहीं है! यहाँ पर अक्सर कई बार सीवरेज व्यवस्था ठप्प हो जाती है व सीवर ब्लाक होकर पानी बैक मारता है। यहाँ पर बने शोरूमों में सीवर का पानी घुस जाता है!
उन्होंने बताया कि आज हमारे शोरूम के बगल में बाहर सीवर सफाई ना होने की वजह से ब्लाक होकर शोरूम की बेसमेंट में पानी चारों तरफ की दीवारों से लीक होकर घुस गया व बेसमेंट में रखा लाखों रूपये की लागत का फर्नीचर खराब हो गया! शोरूम के मैनेजर राजीव शर्मा ने रोष जताते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार केवल सफाई अभियान के नाम पर ढिंढोरा पीट रही है परंतु गुरुग्राम की इस फर्नीचर मार्केट में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है! सदर बाजार व आसपास की मार्केटों व गली मौहल्लों में सीवरेज व्यवस्था की प्रणाली काफी जर्जर व बुरी हालात में है व यहाँ पर कोई ड्रेनेज व्यवस्था नहीं है!