बोधराज मक्कड़ को प्रधान चुना गया
फरीदाबाद, 18 अक्टूबर। फरीदाबाद ओल्ड मैन बाजार (पॉकेट ए) एसोसिएशन के चुनाव कराए गए जिसमें सर्वसम्मति से बोधराज मक्कड़ को प्रधान चुना गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान मक्कड़ का एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नीरज मिगलानी, वार्ड नं. 30 के पार्षद सुभाष आहुजा व सचिन शर्मा, प्रीतम नारंग, चंदर नारंग व अशोक धींगड़ा, बलराम शर्मा, हरीश, महेश अग्रवाल, मुकेश सैनी, गोपाल वाच, राजू मिगलानी, टिंकू मिगलानी, बोधराज मिगलानी, किशन मनचंदा, केके मेहता, जैकी, शर्मा स्वीट्स, भगवाना स्वीट्स व प्रवीन नारंग, संजय नारंग, प्रदीप गाबा, मुकेश शाह, मदन नारंग, अशोक, सतीश कश्यप व आकाश आदि ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान बोधराज मक्कड़ ने अपने चुनाव पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी शक्ति से मैन बाजार के दुकानदारों की भलाई के लिए कार्य करेंगे और उन्हें शिकायत का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मार्केट में जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्रशासन के साथ मिलकर हल करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।