भिवानी में पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप !

भिवानी ! आचार संहिता के बीच पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने पशुचारे के बीच ही शराब भरकर गुजरात भेजने का प्लान बनाया। सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंढाल चौक पर ट्रक को काबू किया तो उसमें शराब की एक हजार पेटी यानि 12 हजार से अधिक बोतलें मिली। टीम मामले की जांच में जुटी है कि शराब कौन भेज रहा था। पुलिस ने मामले में दो व्यक्तियों को भी काबू किया है। आचार संहिता के कारण जिला पुलिस की ओर से जगह-जगह लगाए नाके शराब के अवैध तस्करों के लिए भी परेशानी बने हैं। इस कारण वे अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार शाम को मुंढाल चौक नाके पर सामने आया। यहां पुलिस और सीआईए की टीम जांच कर रही थी। टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की। 

जांच के दौरान एक ट्रक पशुचारे से भरा आता दिखा। उसमें सब जगह कट्टों में पशुचारा ही नजर आ रहा था। मगर गहनता से जांच की गई तो उसमें चारे के पीछे शराब की पेटी दिखाई दी। जिसके बाद ट्रक को सदर थाने लाया गया। यहां सारा पशुचारा उतरवाकर देखा तो पीछे शराब की पेटियां भरी पड़ी थी। रात तक शराब पेटियों को उतारकर गणना का कार्य चल रहा था। करीब एक हजार पेटी शराब की ट्रक में थी और हरेक पेटी में शराब की 12 बोतलें थी। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!