शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जूट बैग बांटकर लोगों को किया जागरूक

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। फरीदाबाद शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए कंत दर्शन दरबार की ओर से नागरिकों से सहयोग की अपील की तथा जूट के थैले वितरित किए। इस मौके पर सेक्टर-46 में कम्युनिटी सेंटर के पीछे दुकानदारों, मेडीकल स्टोर्स तथा आम जनमानस को भी पॉलीथिन के खतरों के बारे में अवगत करवाया गया। दुकानदारों को भी कपड़े और जूट के थैले वितरित किए गए। इस मौके पर प्रधान चरणजीत सिंह, सचिव अनिल पोपली, राजीव कुमार, हजारी, मनीष, वीरेंद्र सोनी, एच सी अरोड़ा, लोकेश, सतीश, यशपाल, तिलकराज व कुलजीत ने कहा कि सच्चे मन से लिया गया संकल्प अवश्य ही फलीभूत होता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति एवं मानव ईश्वर की अनमोल एवं अनुपम कृति हैं लेकिन स्वार्थी एवं उपभोक्तावादी दृष्टिकोण ने प्रकृति को पॉलीथिन के अंधाधुंध प्रयोग से प्रदूषित किया है तथा इससे संपूर्ण वातावरण पूरी तरह आहत हो चुका है। उन्होंने कहा कि सुधार की दिशा में चलाया गया कोई भी अभियान बिना जनभागीदारी के सफल नहीं हो सकता इसलिए इस बार सभी शहर वासियों को पॉलीथिन के इस्तेमाल के विरुद्ध अपना सहयोग देना होगा।