सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में अनेकों उद्योग बंद हुए : बजरंग दास गर्ग
हिसार (मदन लाहौरिया) 7 अक्टूबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने हिसार के कांग्रेस भवन में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में अपने घोषणा पत्र में 154 वायदे किये थे जिसमें से अधिकांश पूरे नहीं किये! उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अगले सप्ताह घोषणा पत्र जारी होगा जिसमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने, महिलाओं की सुरक्षा, प्रदेश को नशा मुक्त बनाने, किसानों को फसल के ज्यादा से ज्यादा दाम देने, बुढ़ापा पेंशन 5 हजार रूपये करना तथा व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने की योजनाएं होंगी! पार्टी के घोषणा पत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा जायेगा ताकि प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिल सके!
बजरंग दास गर्ग ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से मंदी की मार झेल रहा है! सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में अनेकों उद्योग बंद हो गए हैं! प्रदेश में मंदी की मार के चलते नया उद्योग लगाने की कोई हिम्मत नहीं कर रहा! इस भाजपा सरकार से प्रदेश का किसान, कर्मचारी, मजदूर, दलित, पिछड़ा वर्ग, व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता बेहद दुखी है! हरियाणा की जनता प्रदेश में कांग्रेस का राज लाने का मन बना चुकी है! कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य हर गरीब व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान व अच्छी शिक्षा तथा चिकित्सा देना है ताकि हर गरीब व्यक्ति सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर सके!