सैनानी स्वतंत्रता जयदेव कपूर की पुण्यतिथि मनाई
फरीदाबाद। आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने स्वतंत्रता सैनानी जयदेव कपूर की पुण्यतिथि आधारशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर 2 में मनाई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया। संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि भारत की स्वाधीनता के लिये कई वीरों ने अपने प्राणों की आहूती दी उनमें से कुछ एैसे क्रांतीकारी हैं जिन्हे देशवासी जानते हैं लेकिन कुछ एैसे स्वतंत्रता सैनानी जिन्होने देश की आज़ादी के लिये कई वर्ष जेल में रह कर अपना यौवन भारत माता की आज़ादी के लिये लगाया उनमें से एक थे जयदेव कपूर जो हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे और भगतसिहं व चन्द्रशेखर आज़ाद के साथी थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि जयदेव कपूर ने 9 अप्रैल 1929 को भगतसिहं और बटुकेश्वर दत्त के लिये असे बली में बम फेंकने हेतू बमों का प्रबंध किया था । जयदेव क्रांतीकारी की मशाल को आगे बढ़ाने के प्रयास में ब्रिटिश पुलिस के हाथ आ गये और उसके बाद इन्हे आजीवन सेलसुर जेल में रखा गया लेकिन जयदेव कपूर खुश नसीब थे जो भारत की स्वाधीनता का स्वर्णिम दौर देख सके और आज़ाद भारत में अंतिम सांस ली । इस मौके पर प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा, वैभव शर्मा, अध्यापिकायें ज्योती, यशोदा, रश्मिी, दीपाली, रिशब, सुशमिता, सीमा शर्मा व हरीश आज़ाद ने उनको श्रद्वा सुमन अर्पित किये ।