हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक्स ग्रेशिया पॉलिसी अडॉप्ट करने पर सहमति बनी !
फरीदाबाद 25 नवंबर ! हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीएमडी शत्रुजीत कपूर, डायरेक्टर एसके बंसल, चीफ एडमिन वीके गोयल, आरके खुराना चीफ पीडी, एसके काम्बोज चीफ कमर्शियल, वीवी गर्ग चीफ एमएम, अनुराग नंचाल एफए हैड क्वार्टर से कॉन्फ्रेंस हॉल विद्युत सदन पंचकूला सेक्टर-6 में सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई । जिसमें एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रांतीय प्रधान बिजेंद्र बेनीवाल तथा महासचिव सुनील खटाना द्वारा राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का परिचय प्रबंधन के दोनों डायरेक्टर तथा मुख्य अभियंताओं समेत सभी शीर्ष अधिकारियों से करवाया गया ।
इस मीटिंग में प्रदेश भर के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान कर कई मुख्य मांगों को लेकर उनपर सहमति बनी । जिनमे उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के सभी कर्मचारियों को मिलने वाला वॉशिंग एलाउंस को कि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की तर्ज पर जल्द ही बढ़ाया जाएगा, डीएचबीवीएन में भी हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक्स ग्रेशिया पॉलिसी अडॉप्ट करने पर सहमति बनी, जल्द ही 30 -30 कर्मचारियों के बैच बनाकर इंटर यूटिलिटी ट्रांसफर लागू करने पर सहमति बनी, राज्य कार्यकारिणी निरंतर प्रयास से एलडीसी से यूडीसी का 78 कर्मचारियों का प्रमोशन का बैच निकलवाने तथा उसी डिवीजन के अंदर पोस्टिंग कराने में भी यूनियन सफल रही सहित अन्य काफी मुद्दों पर सीएमडी शत्रु जीत कपूर ने प्रदेश कार्यकारिणी को आश्वासन दिया कि जल्द ही आगामी समय में वह एचएसईबी वर्कर यूनियन के विस्तृत एजेंडे पर यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक करके कर्मचारियों की सभी समस्याओं के निवारण के लिए अपनी तरफ से पूरा सकारात्मक प्रयास करेंगे । इस मीटिंग में मौजूद रविंदर यादव, मुकेश भ्याना, कॄष्ण नैन, राजकुमार सांगवान सहित कई कर्मचारी नेता विशेषरूप से उपस्तिथ रहे ।