हिसार जा रहे थे 2 इवेंट मैनेजर, वाहन से टक्कर के बाद दोनों की मौत !

हांसी ! हांसी में रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में इवेंट मैनेजर थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये अपनी निजी कार में सवार हो दिल्ली से हिसार जा रहे थे। अचानक किसी भारी वाहन से इनकी कार की टक्कर हो जाने के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पता चलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी भिजवाते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि हादसे में गलती किसकी रही, यह साफ नहीं हो पाया है। उधर शुक्रवार सुबह परिजन पहुंचे तो पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली 35 साल की शीमा यासमीन इन दिनों गाजियाबाद में रह रही थी। वह नोयडा में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी। वहीं हादसे के वक्त उसके साथ मौजूद दूसरे मृतक की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी मिथुन चौहान (29) के रूप में हुई है। गुरुवार रात को ये दोनों इवेंट मैनेजर शीमा की कार में सवार हो दिल्ली से हिसार जा रहे थे। करीब 10 बजे इनकी कार की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।

सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार बुरी तरह से बिखर चुकी थी और दोनों के शव बाहर पड़े थे। मौके से दूसरे वाहन के निकल जाने की वजह से हादसे में यह पता नहीं चल पाया है कि गलती किसकी थी और दूसरा वाहन क्या था, लेकिन कार की हालत को देखकर लगता है कि जरूर कोई भारी-भरकम ट्रॉला ट्रक से इनकी टक्कर हुई है। पुलिस ने दोनों शवाें को मोर्चरी में भिजवा तो क्षतिग्रस्त कार को थाने में पहुंचाया। साथ ही इनके परिजनों को सूचित किया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!