25 हजार का इनाम घोषित होते ही इंस्पेक्टर लक्ष्मी ने कोर्ट में किया सरेंडर !

गाजियाबाद ! 70 लाख के गबन के मामले में लिंक रोड थाने की पूर्व एसएचओ लक्ष्मी चौहान सहित सात पुलिसकर्मियों पर गुरुवार को 25-25 हजार का इनाम घोषित किया। इसके कुछ ही घंटों बाद ही एसएचओ लक्ष्मी चौहान ने एक अन्य सिपाही के साथ मेरठ के एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बता दें कि आज सुबह ही सातों आरोपी पुलिसकर्मियों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई पूरी की गई थी। क्ले काउंटी नोएडा स्थित इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान के फ्लैट पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।

गौरतलब है कि लक्ष्मी चौहान और अन्य सिपाहियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका डाली थी। जिसकी सुनवाई करते हुए एक नवंबर को हाईकोर्ट ने गाजियाबाद में तैनात महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान और पांच अन्य पुलिस कांस्टेबलों को अग्रिम जमानत देने से इंकार करते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इन सभी पुलिसकर्मियों पर गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अग्रिम जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति डीके सिंह ने सुनवाई की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!