3 सी बिल्डर के निदेशक सुरप्रीत सूरी गिरफ्तार !
नोएडा, 4 नवंबर ! सौ करोड़ रुपए की बकाया राशि नहीं चुकाने की वजह से 3 सी बिल्डर के निदेशक सुरप्रीत सूरी को उनके दिल्ली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीएम दादरी ने बताया कि 3 सी बिल्डर के ऊपर विभिन्न विभागों का 100 करोड़ रुपया बकाया है जिसकी रिकवरी के लिये आरसी जारी हुई थी। बिल्डर को कई बार नोटिस देकर कहा गया कि वह अपनी देनदारी का भुगतान कर दे। उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर ने बकाया राशि दादरी तहसील में जमा नहीं कराई। एसडीएम ने बताया कि आज कार्रवाई करते हुए 3 सी बिल्डर के डायरेक्टर सुरप्रीत सूरी को दिल्ली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें दादरी तहसील की हवालात में रखा गया है।