50 बम बरामद, नौ गिरफ्तार !
हावड़ा, 8 अक्टूबर ! पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा जिले के आम्टा क्षेत्र से पचास जिंदा बम बरामद किये हैं और इससे जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद्रपुर और सेरपुर गांवों में छापेमारी कर बम बरामद किये। आम्टा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गयी है।