6.34 करोड़ के घोटाले में एक्सईएन अरेस्ट !
जींद ! बिजली निगम में ठेकेदार के साथ मिलकर खंभे व तार लगाने व अन्य कार्यों में 6 करोड़ 34 लाख 50 हजार 575 रु. का घोटाला करने के मामले पुलिस ने शनिवार को जींद के तत्कालीन एक्सईएन दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। आशरी गेट निवासी दिनेश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में अब तक बिजली निगम के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को अरेस्ट कर चुकी है। 2017 में मैसर्स कुलदीप दूहन फर्म को बिजली निगम ने उचाना क्षेत्र में पोल-तार लगाने समेत अन्य कार्यों का ठेका दिया। कुलदीप ने अधिकारियों से मिलीभगत कर काम कंपलीट होने की फर्जी रिपोर्ट बनवा बिल पास करा लिए। इस मामले में कुलदीप के अलावा निगम के फाइनेंशियल अकाउंटेंट अनिल कुमार, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर रूलिया राम गोयल समेत कई अधिकारियों-कर्मचारी अरेस्ट हो चुके हैं।