9 वर्ष की उम्र में गोल्डन ब्वाय बना फरीदाबाद का जयदित्य सिंह

फरीदाबाद : कराटे चैम्पियन जयदित्य सिंह ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में गोल्ड, सिल्वर व ब्राऊंज मैडल अपने नाम कर शहर का नाम प्रदेश व देश में रोशन किया है। जयदित्य डीपीएस स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद में सातवीं कक्षा का छात्र है तथा पिछले पांच वर्षों से वह कराटे कोच गणेश राजपूत से दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 81 में कराटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

जयदित्य ने बताया स्कूल में कोच गणेश सर के पास पहले कराटे सीखता था। इस खेल में और रुचि आने लगी तो पूरा समय ध्यान देकर खेलने लग गया। जयदित्य 2017 से कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, जयदित्य ने बताया 9 साल की उम्र में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कोच गणेश राजपूत की रही उनकी ट्रेनिंग से ही यह मुकाम प्राप्त हो पाया। कई घंटों की कडी ट्रेनिंग होने के बाद वह छोटी-छोटी बातों को बहुत ही ध्यान से समझाते हैं। इस खेल से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया।

जयदित्य ने बातचीत के दौरान अपनी प्रधानाचार्य सुरजीत खन्ना,स्कूल की संचालिका ऋतु जैन का भी आभार प्रकट करते हुए उनकी शुभकामनाओं के बदौलत ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। जिससे मैं अपनी पढ़ाई और खेल को पूरी तरह से कंप्लीट कर पा रहा हूं। आगे बातचीत में जयदित्य ने बड़ी भावुकता के साथ अपनी मां को याद किया और बताया कि उनके बदौलत ही यह सब कुछ संभव हो पाया है यदि कभी मन में निराशा भी आती है तो मां कहती है इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा अपने आत्मविश्वास को बनाकर रखो। जयदित्य बड़़े होकर इस खेल को ओलम्पिक में खेलना चाहता है और स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र का नाम विश्वभर में रोशन कर सकूं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!