सोनम की साजिश ने कैसे पति राजा को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश : मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. राजा और सोनम शिलांग में एक साथ गायब हुए थे. पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा की लाश मिली थी. वहीं सोनम का पता नहीं चल पाया था, लेकिन सोमवार को सोनम भी मिल गई. अब इस मामले में बहुत बड़ा मोड़ आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि सोनम का अफेयर चल रहा था.

एक खबर के मुताबिक राजा की हत्या के मामले में राज कुशवाहा का नाम सामने आया है. राजा रघुवंशी के भाई विपीन ने कहा है कि इसमें सोनम शामिल हो सकती है. वहीं सोनम के कबूलनामे पर अहम जानकारी सामने आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसका राज के साथ अफेयर चल रहा था. हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले पर आधिकारिक बयान आना बाकी है.

निर्दोष है मेरी बेटी – सोनम के पिता देवी सिंह

सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ऐसा नहीं कर सकती. सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, “मेरी बेटी निर्दोष है. मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है. वह अपने पति को नहीं मार सकती है. उस पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो झूठे हैं.”

गाजीपुर में कैसे मिली सोनम

देवी सिंह ने बताया कि गाजीपुर के एक ढाबे से सोनम ने अपने भाई को फोन किया था. इसके बाद ढाबा मालिक से बात हुई. सोनम के भाई ने इसकी जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ढाबे पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई. मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं. मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी, वो अपने पति को क्यों मारेगी. राजा और उसकी शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई है.

राजा-सोनम केस में मेघालय पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के जोड़े ने शादी करने के बाद हनीमून मनाने मेघालय गया हुआ था। यहीं पर पति के खूनी खेल को अंजाम दिया गया है। मेघालय की महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशिशा नोंगरांग ने पत्नी द्वारा पति के खूनी खेल का खुलासा किया है।

पत्नी ने सुपारी देकर कराई हत्या

महिला डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने कहा कि सोनम रघुवंशी ने मेघालय के वेई सावडोंग क्षेत्र में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए कथित तौर पर हत्यारों को किराए पर लिया था। पत्नी द्वारा पति की हत्या सुपारी देकर की गई है।
सोनम समेत 4 लोग गिरफ्तार

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों ने सोमवार की सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस की एसआईटी ने उत्तर प्रदेश से सोनम रघुवंशी और इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पति की हत्या के लिए लड़कों को रखा था काम पर

गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ और लोगों के भी नाम बताए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि मृतक की पत्नी ने उन्हें हत्या करने के लिए काम पर रखा था। सोनम ने इन सुपारी किलर को बताया था कि किस तरह राजा रघुवंशी की हत्या करनी है।

लापता होने के 17 दिन बाद सोनम गिरफ्तार

मेघालय पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि हत्यारे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सोनम रघुवंशी के लापता होने के 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश से तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। चौथा अभी भी फरार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!