faridabad crime बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटका कर आत्महत्या बताने के मामले में पिता सहित दोनों भाई गिरफ्तार

faridabad crime : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आर्दश नगर के अंर्तगत 15/16 सितम्बर की रात को कृष्ण वासी सुभाष कॉलोनी की मृत्यु हुई थी। जिसके संबंध में उसके घरवालों ने कृष्ण द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बतलाया था। कृष्ण के शरीर पर चोट के निशान थे। जिस बारे थाना आदर्श नगर की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्ण की उसके पिता व दोनों भाइयों ने पीट पीट कर हत्या कर दी है और आत्महत्या का रूप देने के लिए सबको फांसी से लटका दिया है। जिस पर थाना आर्दश नगर में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 कि टीम ने कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता धनीराम(65), भाई सुरज(19) व सुदामा(28) वासी सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार है।
आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक कृष्ण शराब पीने का आदी था तथा शराब पीने के बाद वह घर में अक्सर पिता व भाईयों के साथ झगडा करता था। 15/16 सितम्बर की रात को भी वह शराब पीकर घर आया था तथा झगडा करने लगा जिस पर भाई सुदामा सुरज व पिता मृत्यु कृष्ण के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौका पर मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद आरोपितों ने मामलें को आत्महत्या दिखाने के लिये कृष्ण के शव को फंदे से लटका दिया।
आरोपितों को अधिक पूछताछ के लिए माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।