भारतीय अभियंता संस्थान फरीदाबाद ने मनाया 58 वां अभियंता दिवस

फरीदाबाद, 21 सितम्बर। भारतीय अभियंता संस्थान ( आईईआई ) फरीदाबाद स्थानीय केंद्र ने 58 वां अभियंता दिवस आज होटल पार्क प्लाज़ा, फरीदाबाद में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिवस ‘भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया’ की जयंती की स्मृति को समर्पित है, जो भारत के महानतम अभियंताओं एवं राष्ट्र निर्माताओं में से एक थे।

इस वर्ष का विषय था ‘डीप टेक एवं अभियान्त्रिक उत्कृष्टता: भारत के टेकाड को आगे बढ़ाते हुए’ जो उभरती गहन प्रौद्योगिकियों की भारत के भविष्य निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सर एम.विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ, इसके पश्चात् उनके जीवन पर आधारित एक संक्षिप्त वीडियो प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनएचपीसी लिमिटेड, फरीदाबाद के निदेशक (तकनीकी) इंजीनियर एस.अधिकारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्ट्राटेक सीमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर राहुल गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का स्वागत भाषण इंजीनियर आई.एस. ओबेरॉय, एफआईई, अध्यक्ष, आईईआई फरीदाबाद केंद्र ने दिया। इसके पश्चात् स्मारिका का विमोचन एवं अभियंता शपथ (इंजीनियर जे.आर.चौधरी, एफआईई द्वारा) संपन्न हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!