शार्ट सर्किट से एनआईटी नंबर 1 में रेडीमेड कपड़ो की दूकान में लगी भयंकर आग

फरीदाबाद : एनआईटी-1 नंबर मेन मार्केट में अचानक शार्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़ो की दूकान में आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि उसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की करीब 15 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया, तब तक लाखों रुपए का सामान स्वाह हो चूका था। गनीमत यह रही कि किसी की जान पर कोई हानि नहीं हुई।

रविवार को दिन में एनआईटी-1 नंबर स्थित एफ 2 कलेक्शन की दुकान में उस समय अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी जब दूकान बंद थी। अचानक दूकान से धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने दूकान मालिक को आग की सूचना दी तो दूकान मालिक और आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम को फ़ोन किया। आग को भुजाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट गए।

गनीमत यह रही कि रविवार का दिन था जिसकी वजह से मार्किट लेट खुलनी थी और मार्किट में भीड़ नहीं थी, दमकल विभाग की गाडिय़ों को आग वाले स्थान पर पहुंचने में कम कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसीपी कोतवाली अभिमन्यु गोयत, थाना कोतवाली, एनआईटी, डबुआ, सारन, मुजेसर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने के लिए तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी मशकत की। पुलिस द्वारा लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल से दूर किया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!