अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात बांद्रा स्थित उनके घर में चाकू से हमला

सर्जरी के बाद खतरे से बाहर सैफ अली खान; हमले की जांच के लिए बनाई गईं सात टीमें

अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात बांद्रा स्थित उनके घर में चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी हालत स्थिर है।

सैफ की टीम ने जारी किया अधिकारी बयान : अभिनेता सैफ अली खान की सेहत पर उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।’

जेह के कमरे में हुआ हमला : क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान और हमलावर की भिड़ंत हुई, वह उनके बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद था। रात दो बजे करीब सैफ को जहांगीर के कमरे से आवाजें आईं तो वह उसे देखने गए। वहां एक व्यक्ति जहांगीर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा से झगड़ रहा था। ललकारने पर उसने सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में सैफ अली खान और उनकी हाउसकीपर लीमा दोनों ही घायल हुए हैं।

खतरे से बाहर सैफ अली खान : सैफ अली खान की न्यूरो सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र से एक नुकीली वस्तु निकाली गई है। यह वस्तु, जिसकी लंबाई लगभग दो-तीन इंच थी। चाकू का एक हिस्सा प्रतीत होती है। कॉस्मेटिक सर्जरी पूरी हुई। सैफ अली खान सर्जरी के बाद बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं।

पुलिस ने तीन स्टाफ सदस्यों से पूछताछ की : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी चौंकाने वाली चाकूबाजी की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर उनके तीन घरेलू कर्मचारियों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। यह तब हुआ जब एक घुसपैठिया कथित तौर पर अभिनेता के बांद्रा स्थित घर में घुस गया और उन पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल में चिकित्सा देखभाल मिल रही है। अधिकारियों ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। एक फोरेंसिक टीम वर्तमान में सैफ के घर पर है, जो हमलावर और हमले के आसपास की परिस्थितियों के बारे में अधिक जानकारी को उजागर करने के लिए साक्ष्य एकत्र कर रही है और घटनास्थल का विश्लेषण कर रही है।

जांच के लिए टीमों का गठन : मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमला मामले की जांच के लिए सात टीमें गठित कीं। जांच आगे बढ़ने पर मुंबई पुलिस ने खोजी कुत्ते को तैनात किया

तीन संदिग्ध हिरासत में : मुंबई पुलिस ने सैफ के घर के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और घुसपैठिए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घुसपैठिए ने नौकरानी से बहस की, जिसके बाद सैफ ने अपने परिवार को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया। हमलावर हमले के तुरंत बाद मौके से भाग गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!