ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर आगामी 4 जुलाई को की जाएगी नीलामी : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा

फरीदाबाद 27 जून। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के अधिसूचित पानियों, नदियों, नहरों तथा ड्रेनों में वर्ष 2024-25 (1-9-2024 से 31-8-2025 तक) के लिए मछली पकड़ने के अधिकारों की ई नीलामी दिनांक 04-07- 2024 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल www.eauction.gov.in पर की जायेगी। इच्छुक बोलीदाता को ई-नीलामी शुरू होने से पूर्व निम्नलिखित तिथि अनुसार 1000 रुपये की धनराशि सांय 02-07-2024 तक सायं 4.00 बजे तक ऑनलाइन जमा करवानी होगी। इसी प्रकार 11-07- 2024 की ई नीलामी के लिए धरोहर राशि 09-07-2024 तक, 18-07-2024 की ई नीलामी के लिए धरोहर राशि 16-07-2024 तक और 25-07-2024 की ई नीलामी के लिए धरोहर राशि 23-07-2024 तक जमा करनी होगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बोली दाता को 1000 रुपये धनराशि बतौर ई सर्विस फीस (Non Refundable), ऑनलाइन जमा करनी होगी। सफल बोलीदाता के अतिरिक्त अन्य सभी बोली दाताओं की बोली की धरोहर राशि बोली समाप्त होने पर ऑनलाइन माध्यम से सम्बंधित के बैंक खाते में वापस कर दी जायेगी। जिस बोलीदाता की बोली मंजूर होगी उस सफल बोलीदाता को ठेके की पूरी धनराशि अथवा ठेके की कुल बोली का 1/3 भाग के बराबर धनराशि तथा ठेके की कुल धनराशि का 5 प्रतिशत भाग के बराबर सिक्योरिटी उसी दिन (नीलामी के दिन) RTGS/NEFT के माध्यम से दिए गए विवरण अनुसार सम्बन्धित जिला मत्स्य अधिकारी के बैंक खाते में जमा करवानी होगी तथा 2/3 हिस्से की धनराशि ई-नीलामी की तिथि से 30 (तीस) दिन के अन्दर अन्दर जमा करवानी होगी। ऐसा न करने पर बोलीदाता द्वारा मौके पर जमा करवाई गई 1/3 हिस्से की धनराशि, धरोहर राशि तथा 5 प्रतिशत जमा करवाई गई कैश सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी।

एडीसी आनंद शर्मा ने बताया कि ई-नीलामी की शर्ते तथा अन्य विवरण ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल www.eauction.gov.in या विभागिय website www.hartish.gov.in पर देखी जा सकती है तथा किसी भी कार्य दिवस पर सम्बन्धित जिला में जिला मत्स्य अधिकारी/मण्डल के उप निदेशक मत्स्य या निदेशक मत्स्य पालन विभाग हरियाणा पंचकूला के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है और जिन जिलों की मछली पकड़ने के अधिकारों की ई नीलामी दिनांक 04-07-2024 में पूर्ण नहीं होगी तदानुसार उनकी पुन ई नीलामी Online दिनांक 11-07-2024, 18-07-2024) व 25-07-2024 को प्रातः: 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक की जाएगी और ऑनलाइन नीलामी से सम्बंधित जानकारी के लिए हरियाणा सरकार के ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम के दूरभाष नंबर 0120-4001002 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!