श्रमिकों के लिए लगाया गया जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर

28 व 30 नवम्बर को लगेंगे कारखानों में शिविर

फरीदाबाद, 21 नवम्बर। डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार श्रम विभाग के उपनिदेशक डॉ बलजीत सिंह व सर्टिफाइंग सर्जन डॉक्टर हरेंद्र मान की देखरेख में आज मंगलवार को लेबर कोर्ट परिसर में श्रमिक जागरूकता व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 200 मजदूरों ने हिस्सा लिया।

डाक्टर हरेन्द्र मान ने बताया कि कारखानों व निर्माणाधीन स्थलों/ कंस्ट्रक्शन साइटों के मजदूरों के व्यावसायिक स्वास्थ्य के सुधार के लिए जागरूकता व जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। हर मंगलवार को भी यह जांच व जागरूकता शिविर श्रम विभाग के कार्यालय में लगाया जाता है।जहां किसी भी कारखाना या निर्माणाधीन स्थलों पर मजदूर वहां जाकर निशुल्क जांच करा सकते हैं।

सर्टिफाइंग सर्जन डॉक्टर हरेंद्र मान ने कहा कि इन जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविरों का उद्देश्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार व्यावसायिक स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए बीमारियों से बचाव व उनका समय पर पता लगाना है। ताकि श्रमिक लंबे समय तक स्वस्थ रहकर कार्य कर सके और स्वस्थ शरीर के साथ अपनी जीविका बेहतर तरीके से चला सके।

यहां यहां लगेंगे श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर:-

श्रम विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि 22 नवम्बर को बरास फोर्ज आईएमटी रतन एल्युमिनियम सेक्टर 25 में , 28 नवंबर को ऍम वी मोबिलिटी में और 30 नवंबर को सुभाजायम प्रिंट्स कारखाने में मजदूरों/ श्रमिकों के लिए हेल्थ मॉनिटरिंग शिविर लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!