रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं : सुषमा गुप्ता
फरीदाबाद, 15 सितम्बर। रक्तदान से बढक़र दुनिया में कोई दान नहीं है क्योंकि अभी तक रक्त का कोई विकल्प विज्ञान भी नहीं ढूंढ पाई है इसलिए दूसरे जरूरतमंद मानव की अमूल्य जान बचाने के लिए हर युवा को वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उक्त विचार रेडक्रास सोसायटी की एग्जुकेटिव कमेटी की प्रदेश सचिव सुषमा गुप्ता ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पंजाबी सेवा समिति द्वारा पांचवें विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर आयोजकों ने सुषमा गुप्ता का बुक्के देकर स्वागत किया।
इस मौके पर विकास कुमार जिला रेडक्रास के सचिव तथा जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।