सारन एरिया में वायरल वीडियो के मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी व अन्य के खिलाफ सारन थाने में मुकदमा दर्ज
वीडियो में आरोपी श्याम नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं

फरीदाबाद : वायरल वीडियो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पीडि़त श्याम की शिकायत के आधार पर बिट्टू बजरंगी व अन्य आरोपियों के खिलाफ सारन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें उचित कार्यवाही की जा रही है। वायरल वीडियो में पीडि़त श्याम के खिलाफ भी नाबालिक लडक़ी के पिता की शिकायत के आधार पर सारन थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें पीडि़त पिता ने बताया कि श्याम ने उसकी लडक़ी के साथ चॉकलेट दिलाने के नाम पर छेड़छाड़ की थी।
इस छेड़छाड़ के विरोध में बिट्टू बजरंगी ने श्याम के साथ मारपीट की थी। दोनों मामलों में जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।