तिगांव क्षेत्र के विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों के लिए कांग्रेस को चुनें : रोहित नागर

फरीदाबाद, 27 सितंबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने अपने चुनावी अभियान के तहत तिगांव क्षेत्र की कॉलोनियों व गावों में जहां नुक्कड सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की वहीं कॉलोनियों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा। इस अवसर पर लोगों द्वारा जहां उनका फूलमालाओं से स्वागत किया वहीं पगड़ी बांधकर अपने समर्थन का ऐलान किया। सभाओं में भारी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्होंने रोहित नागर के पक्ष में जयघोष किया। उनका बसंतपुर इलाके में आयोजित नुक्कड सभा में भी जेारदार स्वागत किया गया।

सभाओं में उमडी भारी भीड से गदगद तिगांव से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने लोगों से भावनात्मक जुडते हुए कहा कि तिगांव विधानसभा मेरा परिवार है। जब भी किसी को मदद की ज़रूरत पड़ी, हम हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़े रहे। पर आज कुछ लोग आपके दर्द का फायदा उठाकर, आंसुओं का सहारा लेकर आपको गुमराह करना चाहते हैं। मगर इस बार सच्चाई की जीत होगी और लोग ऐसे दो मुंही नेताओं को वोट की चोट से अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। उन्हेांने लोगों से कांग्रेस के साथ एक मजबूत और बेहतर तिगांव का निर्माण करने के लिए हाथ के निशान पर बटन दबाने की अपील की। उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी से मिलकर जो अपनापन, स्नेह, और आशीर्वाद मिला, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूँ तथा आपका अटूट विश्वास कांग्रेस और मुझपर जो आपने जताया है, वो मेरे लिए सबसे बड़ा संबल है। इसलिए हाथ के निशान के साथ तिगांव का सुनहरा भविष्य लिखें, और इस क्षेत्र को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!