अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 2 मोबाइल, 1 टैब व कागजात सहित बैग किया बरामद
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में अजीत मोहम्मद तथा लड्डन उर्फ लाडू का नाम शामिल है। दोनों आरोपी राजीव कॉलोनी में रहते हैं। 27 सितंबर को सेक्टर 58 थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने अपनी कॉलोनी के एक मकान से मोबाइल फोन, टैबलेट व कपड़ो का बैग चोरी किया था। अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को आशियाना फ्लैट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 1 टैब तथा कागजात सहित कपड़ों का बैग बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं। आरोपी आवारा घूमते रहते हैं और घरों की रैकी करते हैं और मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी अजीत के खिलाफ चोरी तथा नशा तस्करी के दो-तीन मुकदमा दर्ज हैं वहीं आरोपी लडन के खिलाफ चोरी का एक मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।