वाहन चोरी करने में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, आरोपियो से स्कूटी बरामद
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा- निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिफ्तार आरोपियों में कृष्ण उर्फ गोलू और विकास उर्फ विक्की का नाम शामिल है। कृष्ण उर्फ गोलू मूल रुप से अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का वर्तमान में नंगला इंक्लेव पार्ट-2 सारन का, विकास उर्फ विक्की नंगला इंक्लेव पार्ट-2 सारन का रहने वाला है। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से कृष्ण उर्फ गोलू को सेक्टर-48 एरिया से तथा विकास उर्फ विक्की को नंगला इंक्लेव पार्ट-1 एरिया से गिरफ्तार कर स्कूटी बारमद की गई है। कृष्ण पर पूर्व में अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदलात में पेश कर जेल भेजा गया है।