दिवाली के बाद दमघोंटू हुई दिल्ली

नई दिल्‍ली : दिवाली की शाम दिल्‍ली नोएडा और आसपास शहरों में जमकर आतिशबाज़ी हुई, जिससे वायु प्रदूषण का स्‍तर कई जगह खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया है. दिल्‍ली में कई जगह एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) लेवल 500 के पार पहुंच गया है. मंगलवार की सुबह सबसे प्रदूषित हवा दिल्‍ली के आनंद विहार में देखने को मिल रहा है. दिल्‍ली में स्‍मॉग की चादर नजर आ रही है. ऐसे में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. इधर, नोएडा में भी एक्‍यूआई लेवल 350 के पार पहुंच गया है.

दिल्‍ली में हवा में घुला जहर

दिवाली पर इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली एनसीआर में पटाखे चलाने की इजाजत दे दी थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण का स्‍तर बढ़ जाएगा और देखने को भी ऐसा ही मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, चार निगरानी स्टेशन ने पहले से ही वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया, जिसमें एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर था. इसमें द्वारका में एक्यूआई 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 453 में दर्ज किया गया.

पहाड़ों की हवा भी हुई जहरीली

दिल्‍ली एनसीआर ही नहीं, पहाड़ी इलाकों की भी हवा जहरीली हो रही है. उत्‍तराखंड के नैनीताल में एक्‍यूआई लेवल 164 पहुंच गया है. वहीं दूहरादून में प्रदूषण का स्‍तर 218 पहुंच गया है. आने वाले दिनों में एक्‍यूआई लेवल बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
पूरी दिल्‍ली धुआं धुआं…

पूरी दिल्‍ली दिवाली के बाद धुआं-धुआं नजर आ रही है. दिल्ली में करीब 30 निगरानी स्टेशन ने एक्यूआई को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बताया जिसमें इसका स्तर 300 से ऊपर था. आंकड़ों के अनुसार, दोपहर में 38 निगरानी स्टेशन में से 31 पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि तीन स्टेशन में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में थी. आया नगर, बुराड़ी, चांदनी चौक, द्वारका, आईटीओ चौक, जहांगीरपुरी, लोधी रोड़ और मंदिर मार्ग दिल्‍ली में लगभग सभी जगह प्रदूषण का स्‍तर 300 के पार नजर आ रहा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!