गणपति बाप्पा को पुढच्या वर्षी लवकर या कहकर भक्तों ने दी नम आँखों से विदाई
फरीदाबाद : महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजीत सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रह था! मंडल द्वारा 23 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से सत्यनारायण महाकथा का आयोजन कराया गया! मंडल द्वारा सांय 8 बजे बाप्पा की आरती की गई व आरती के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने बाप्पा का आशीर्वाद लिया व सभी के साथ भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया! भंडारे में आलू की सब्जी, पूरी व हलवे का प्रसाद वितरित किया गया!
24 सितम्बर को मंडल द्वारा बाप्पा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा दोपहर 2 बजे से निकाली गई! यात्रा में भक्त जनों ने ढोल ताशे की धाप पर नाच गा कर एवं गुलाल एक दुसरे को लगाकर बाप्पा को नम आँखों से विदाई दी व बाप्पा से कहा की अगले बरस तू जल्दी आ! बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा गाँधी कॉलोनी उत्सव स्थल से चलकर 5बी 81 पहुची वहा पर सभी भक्तजनों का फूल माला द्वारा आदर सत्कार किया गया एवं सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई! इस तेज़ धुप का भी भक्त जनों पर कुछ असर नहीं पड़ा व उन्होंने खूब नाचा एवं बाप्पा के जयघोष लगाए! वहा से चलकर यात्रा 5 नंबर मैन मार्किट के चोक पर पहुची जहा गोपाल जी द्वारा भक्तजनों के लिए खाने का प्रबंध किया गया था! सभी भक्त जनों ने वहा खाना खाया एवं आगे बड चले! आगे चलकर बिजली ऑफिस वाले चोक पर शिव चरण बब्बल द्वारा सभी भक्त जनों को फ्रूटी वितरित की गई! वहा से फिर सब भक्त जन अपनी गाडियों में सवार होकर विसर्जन स्थल तक पहुचे! बाप्पा की आरती के बाद भक्त जनों ने बाप्पा को भावुक होकर विदाई दी एवं विसर्जन स्थल बाप्पा के जयघोष से गूंज उठा!
यात्रा में मंडल के राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि, विनय पांचाल, यशवंत पांचाल, सुधाकर पांचाल, लक्ष्मण पांचाल, प्रवीन राठोड, रविन्द्र पांचाल, विलास पांचाल, डी.एम थोटे, विनय, तेजस, शेखर, हरेन्द्र, ओजस, कर्ण, रोहित, ललित, अनिल, निखिल व मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थति रहें!