चुनाव आचार संहिता के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन में 3 गाड़ियों से जब्त किए 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए नकद

फरीदाबाद : बता दें कि हरियाणा राज्य में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव निर्धारित हैं जिस सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल द्वारा चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध नशा, शराब तस्करी या नकदी के आवागमन पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं जिसके अंतर्गत जिला फरीदाबाद में अंतर्राजीय व् अंतरजिला पुलिस नाके लगाए हुए हैं। 19 सितम्बर को फरीदाबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 अलग अलग मामलों में तीन गाड़ियों से 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए जब्त किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। 19 सितम्बर को थाना सराय ख्वाजा और सूरजकुंड की पुलिस टीम अर्धसैनिक बलों के साथ सराय टोल तथा शूटिंग रेंज सूरजकुंड रोड पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग गाड़ियों से 2.84 करोड़ रुपए बरामद किए हैं जिसमें सराय टोल नाके पर एक गाड़ी से 2 करोड़ 51 लाख 65 हजार रूपए व् इसी नाके पर दूसरी गाड़ी से 20 लाख रुपए बरामद किए गए। इसी तरह थाना सूरजकुंड क्षेत्र में शूटिंग रोड़ नाके पर एक गाड़ी से 13 लाख रुपए बरामद किए गए। गाड़ी चालकों द्वारा पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिस पर पुलिस द्वारा नकदी जब्त कर ली गई। इस नकदी के बारे में इनकम टैक्स विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!