हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की 3,79,60,550 रूपए नकदी, 10918.16 लीटर अवैध शराब, 39.83 किलोग्राम अवैध नशा, 52 अवैध हथियार व 38 कारतूस

– निर्भीक होकर करें मतदान, चप्पे चप्पे रहेगी पुलिस, 11 अर्धसैनिक बल की कम्पनियां व् 4500 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात – पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल IPS

फरीदाबाद : बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है। 16 अगस्त से राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। उसी दिन से ही फरीदाबाद पुलिस द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के लिए उपयोग लाए जाने वाली अवैध शराब, नकदी, अवैध हथियार, नशा इत्यादि पर प्रहार किया जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा जिला में 16 जगहों पर अंतरराजीय व् अंतरजिला पुलिस नाके लगाए गए हैं, 51 स्टेटिक सर्विलेंस टीम और 51 फ्लाईग स्क्वाड टीमें नियुक्त की गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान फरीदाबाद पुलिस द्वारा 3,79,60,550 रूपए नकदी जब्त की गई है, शराब तस्करी के 256 मुक़दमे दर्ज करके 10918.16 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है वहीँ NDPS के 35 मुक़दमे दर्ज कर 39.83 किलोग्राम अवैध नशा और शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 47 मुक़दमे दर्ज कर 52 अवैध हथियार व 38 कारतूस जब्त किए गए हैं जो अब तक किसी भी चुनाव में की गई बरामदगी से ज्यादा है। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 4443 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए जा चुके हैं तथा 68 दुष्चरित्र व्यक्तियों को पाबंद किया गया है जिसमे 55 दस नंबरी शामिल हैं जिनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 4500 से अधिक पुलिस बल के साथ 11 कंपनी अर्ध सैनिक बल और 2 कंपनी IRB की अलग से लगाई गई हैं। 25 प्रबधक अफसर, 55 इआरवी के साथ 57 अलग से पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है जो चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए तैयार हैं।

विधानसभा चुनाव में गांवो में तनाव को दूर करने और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के दृष्टिगत 100 से भी ज्यादा फ्लैग मार्च किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर पुलिस बल के साथ साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

आधुनिक तकनीक को ध्यान में रखकर फरीदाबाद में सभी आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस वा अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ साथ फरीदाबाद की सीमाओं की सीसीटीवी से भी निगरानी की जारी है। चुनाव में सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी के लिए स्पेशल अधिकारी नियुक्त किया गया है और पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद में हर विधान सभा क्षेत्रवार दो अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मतदाताओं के लिए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, IPS का संदेश है कि 5 अक्टूबर को मतदाता निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करके इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएं। फरीदाबाद पुलिस द्वारा मतदाताओं और फरीदाबाद के लोगो की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। असामाजिक तत्वों को फरीदाबाद पुलिस की तरफ से चेतावनी है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बाधित न करें और ना ही सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!