गेस्ट हाउस में मिला ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक का शव !
जयपुर, 15 सितम्बर ! राजस्थान के जैसलमेर जिले के खुहडी थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में एक ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान निकोलस (45) के रूप में हुई है। इस संबंध में आस्ट्रेलिया के दूतावास को सूचित कर दिया गया है। शव को जोधपुर के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटक गुरुवार को जैसलमेर आया था और रेगिस्तान गेस्ट हाउस में आकर ठहरा था।