हेमंत जैन ने एनपीटीआई के 24वें महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त पदभार संभाला

फरीदाबाद : सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) के नए महानिदेशक हेमंत जैन बने। विद्युत मंत्रालय ने हेमंत जैन को एनपीटीआई का अतिरिक्त पदभार सौंपा है। नई दिल्ली स्थित केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) में ग्रिड संचालन एवं वितरण के सदस्य हेमंत जैन ने एनपीटीआई के 24वें महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है। श्री जैन ने डॉ तृप्ता ठाकुर का स्थान लिया है, जो 1 सितंबर 2021 से इस पद पर कार्यरत थीं।

अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने के बाद हेमंत जैन का भव्य स्वागत एनपीटीआई के प्रधान निदेशक डॉ एस सेलवम सहित तमाम निदेशक, उप निदेशक और सह निदेशकगण ने पौधा भेंट कर किया।
विद्युत क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं में 33 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव रखने वाले हेमंत जैन वर्तमान में सीईए के ग्रिड संचालन एवं वितरण विंग का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें पाँच प्रभाग और पाँच क्षेत्रीय विद्युत समितियाँ (RPCs) शामिल हैं।
एनपीटीआई के महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद श्री जैन ने कहा कि राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) देश के विद्युत क्षेत्र में मानव संसाधन विकास का प्रमुख केंद्र है। इस संस्थान की महत्ता को और अधिक सुदृढ़ करते हुए हम भविष्य की तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।



