वाहन चोरी के मामले में आरोपी को क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने मोटरसाइकिल सहित दबोचा
पुर्व मे भी NDPS व चोरी के 4 मुकदमे हैं दर्ज

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त क्राइम मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी शाकीर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना डबुआ मे राजकुमार वासी जवाहर काँलानी फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 3 मार्च की शाम के समय अपनी मोटरसाइकिल लेकर लेजर वेली पार्क डबुआ में घुमने गया था तथा मोटरसाइकिल को पार्क के बाहर खड़ा कर दिया था, जब वापस आया तो मोटरसाईकिल वँहा पर नही मिली, कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल को चोरी करके ले गया, जिस शिकायत पर थाना डबुआ फरीदाबाद में चोरी की धारा में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए 18 मार्च को आरोपी शाकीर वासी नेहरू कॉलोनी फरीदाबाद को गाँव सिकरौना से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पूछताछ में पता चला कि वह नशा करने का आदी है तथा नशा के पैसों का बंदोबस्त करने के लिए उसने यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपी पर पुर्व मे भी NDPS व चोरी सहित 4 मुकदमे दर्ज हैं। जिसको पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।