विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस ऑबजर्वर ने मतदान केन्द्रों व स्ट्रोगं रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

फरीदाबाद : बता दे कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है माननीय चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव के लिए हरियाणा के प्रत्येक जिला में जनरल व पुलिस ऑबजर्वर नियुक्त किए गए है। जिला फरीदाबाद में संदीप सिंह चौहान, IPS पुलिस महानिरीक्षक को पुलिस ऑबजर्वर नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा आज मतदान केन्द्रों व स्ट्रोगं रुम का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आगामी विधान सभा के मध्यनजर संदीप सिंह चौहान, IPS पुलिस ऑबजर्वर ने आज सेक्टर-16 स्थित स्कॉलर्स प्राइड स्कूल व के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल के मतदान केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही सेक्टर-16 के गुर्जर भवन व पंजाबी धर्मशाला और सेक्टर-14 के DAV स्कूल में बनाए गए स्ट्रोगं रुम को भी चेक किया गया है, साथ ही स्ट्रोंग रुम के प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सिद्दार्थ दहिया रिट्रनिंग ऑफिसर पृथला-85 (स्ट्रोगं रुम पंजाबी धर्मशाला सेक्टर-16), सिखा उप मण्डल अधिकारी रिट्रनिंग ऑफिसर फरीदाबाद-89 (स्ट्रोगं रुम डी.ए.वी स्कूल सेक्टर-14) तथा राजीव कुमार ACP मुजेसर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!