पृथला में जेजेपी-एएसपी ने निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर का समर्थन किया

पृथला निवासी ‘बैट’ के निशान पर अपना वोट डालकर गठबंधन समर्थित दीपक डागर को विजयी बनाएं – जेजेपी-एएसपी

चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर का समर्थन किया है। सोमवार को दीपक डागर जींद में अपने समर्थकों के साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मिले और गठबंधन का समर्थन मांगा। दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने दीपक डागर को जेजेपी-एएसपी का पटका पहनाकर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने अपील करते हुए कहा कि पृथला निवासी ‘बैट’ के निशान पर अपना वोट डालकर गठबंधन समर्थित दीपक डागर को विजयी बनाएं।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल और मान्यवर कांशीराम की सोच पर आगे बढ़ रहे जेजेपी-एएसपी गठबंधन की मजबूती को देखकर भाजपा और कांग्रेस घबरा गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति पर उतर चुकी है और पृथला में हमारे गठबंधन उम्मीदवार को लालच और डर दिखाकर अपनी पार्टी में शामिल किया गया। चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती इसलिए उन्हें अपनी हार देखकर जोड़-तोड़ के काम करने पड़ रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे षड्यंत्र रचने वाली कांग्रेस को जनता वोट की चोट से करारा जवाब देगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!