रक्तदान से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बचती हैं जिंदगियां : देवेन्द्र चौधरी
भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र चौधरी का युवाओं को आह्वान, मानवता के लिए करें रक्तदान
- पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
फरीदाबाद : रक्तदान महादान होने के साथ जीवनदान है, रक्तदान शिविरों के माध्यम से हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन्दगियों को बचाने का कार्य करते हैं। रक्तदान के फायदे और मानवता के लिये इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों इसके लिए लगातार रक्तदान शिविरों के आयोजन होने चाहिए। युवाओं को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। भाजपा स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक और निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी ने रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर यह कहा।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न रचनात्मक व सेवा कार्य किए जा रहे हैं। सेवा पखवाडा की इस कड़ी में मानवता के सेवार्थ एक रक्तदान शिविर का आयोजन ई एस ई सी मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल फरीदाबाद के सहयोग से ग्रेटर फरीदाबाद में किया गया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में जिला परिषद के पूर्व चेयरमेन विनोद चौधरी, संजय शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पंडित धर्मबीर शर्मा , डॉक्टर विशन दत्त शर्मा, पंडित कलक्टर, संजय शर्मा, राजपाल शर्मा, पंडित किशन शर्मा, सचिन वक़ील, योगेंद्र वजीरपुर, प्रदीप गौड़, मनोरंजन गौड़, मुकेश कौशिक़, हामिद ख़ान, वीरे चौहान, पोली बिधुरी, मंगल सरदार आदि उस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। देवेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों और रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता, स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक और निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिस जरूरतमंद व्यक्ति को आपके द्वारा दिया गया, रक्त मिल जाता है तो उसका जीवन बच जाता है। इससे न केवल मानवता का भला होता है बल्कि रक्त दान करने वाले व्यक्ति को परम पुण्य का लाभ भी मिलता है । रक्तदान के कुछ अन्य फायदे भी हैं, रक्तदान करने वाले व्यक्ति का ब्लड प्रेशर और वेट कंट्रोल में रहता है जिससे हार्ट अटैक और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। अतः मानव हित में आगे आकर समय समय पर रक्तदान जरुर करना चाहिए ।
इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने सम्पूर्ण जगत में भारत का नाम और मान बढाया है और उनके कुशल नेतृत्व में भारत प्रगति और उन्नति के पाठ पर अग्रसर है । हम उनकी दीर्घायु और भविष्य में भी भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे ऐसी कामना करते हैं।