मां काली मंदिर परिसर में जरूरतमंद कन्या का विवाह किया गया आयोजित

फरीदाबाद : एनआईटी बस अड्डे के समीप स्थित मां काली मंदिर परिसर में एक जरूरतमंद कन्या का विवाह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष देव उठनी एकादशी के अवसर पर एक जरूरतमंद कन्या का विवाह सम्पन्न करवाते है। इस बार जवाहर कालोनी निवासी स्व. घनश्याम की पुत्री सोनिया का विवाह कामां निवासी सुन्दर के साथ सम्पन्न करवाया गया। जिसमें कन्या को जरूरत का सामान के साथ बाराती के भोजन की पूरी व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की गई। आए हुए सभी बारातियों ने मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू तथा नवप्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव व उनकी टीम के सदस्यों ने स्वागत किया।

इस मौके पर नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, हिन्दूवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी, उद्योगपति गुरूप्रीत सिंह नागी (गोल्ड़ी), महेश सैनी, रवि चौहान, विनोद कुमार, सचिन तंवर, सरदार मनजीत सिंह, कुलदीप, गौरव, परमजीत कौर, अशोक पौद्दार, जितेन्द्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!