पिकनिक मनाने गए चार छात्र गड्ढे में डूबे !

पणजी, 16 सितम्बर ! उत्तर गोवा के टुएम गांव में पिकनिक मनाने गए चार छात्र पत्थर खदान से बने एक गड्ढे में डूब गए। पुलिस ने कहा कि मुंबई निवासी दिनेश शेख (14) और फ्रेड्रिक फर्नांडिस (15) तथा गोवा निवासी प्रिंस डियास (15) और जोंस मेंडिस (14) के शव घटना के एक दिन बाद बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि स्कूल की पिकनिक के दौरान चारों किशोर शनिवार को गड्ढे में कूदे और गहराई में चले गए। पुलिस ने बताया, ‘‘गड्ढे में कूदने वाले छह छात्रों में से दो को शिक्षकों ने तुरंत बाहर निकाल लिया जबकि चार अन्य के शवों का पता रविवार को चला।’’ सभी टुएम गांव के डॉन बॉस्को स्कूल के छात्र थे।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना पर दुख जताया : उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टुएम में छात्रों की मौत से काफी दुखी हूं। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे बच्चे ऐसे खतरों से वाकिफ हों। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस तरह के इलाकों की पहचान कर उनकी घेराबंदी कर दें।’’