खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी: अनुराग ठाकुर

दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 का हुआ भव्य आगाज

दिल्ली (मनीष शर्मा) : दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 का दिल्ली में आगाज किया गया। 13 फरवरी को इसका समापन होगा। 7 से 13 फरवरी 2024 के बीच 44 खेलों में कई स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 का उदघाटन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित जैनेंद्र जैन ने शिरकत की।

इस मौके पर दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने अनुराग ठाकुर व रोहित जैनेंद्र जैन को सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य और गीतों की मनमोहन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

विशेष अतिथि के रूप में निशिथ प्रमानिक, मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट होम अफेयर्स एंड यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स उपस्थित थे जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और ओलंपियन योगेश्वर दत्त, सतीश उपाध्याय वाइस चेयरमैन एनडीएमसी, नीरज सिंगला, एमडी टीआरडीपी गु्रप, व अभिनेत्री व खिलाड़ी एवं बांड एंबेसडर प्राची तेहला ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप वत्स, राकेश गुप्ता जनरल सैकेटरी, सरोज शर्मा कोषाध्यक्ष, संजीव शर्मा संगठन सचिव ने की। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राहित जैनेंद्र जै व योगेश्वर दत्त ने सभी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं और खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों से भाईचारे की भावना कायम रखते हुए प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!