मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव रमणीक प्रभाकर अंतराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा “वैश्विक प्रतिष्ठा अवार्ड” से सम्मानित

न्यू दिल्ली : अंतराष्ट्रीय समरसता मंच रजि० के तत्वाधान के अंतर्गत भारत नेपाल के बहुआयामी सम्बन्धो पर रमणीक प्रभाकर महासचिव MAF को वैश्विक प्रतिष्ठा अवार्ड, शाल, गोल्ड मैडल और साथ मे प्रतिभा सर्टिफिकेट नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति महामाहिम न्यायमूर्ति परमानन्द झा, माननीय किंजांग दोर, पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री, भूटान सरकार, माननीय उपेंन्द्र यादव, पूर्व उप प्रधानमंत्री, नेपाल सरकार और माननीय महावीर प्रसाद तोरडी, विशिष्ट सलाहकार, प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल की मंच पर उपस्थिति मे “दी इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ”, न्यू दिल्ली मे सम्मानित किया गया!

रमणीक प्रभाकर, महासचिव, MAF, ने कहा अंतराष्ट्रीय समरसता मंच एक गैर राजनेतिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था है जो सर्व धर्म समभाव की विचारधारा के अनुसार विश्व बंधुत्व की भावना से मानव सेवा हितार्थ सांस्कृतिक समन्वय एवं शोध कार्यो द्वारा मानवीय एकता व समरसता के लिए विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत व्यक्तियो का एक ऐसा समूह है जो स्व प्रेरणा एवं स्वम अनुशासन के माध्यम से जनहित के कार्यो के लिए सदस्य के रूप में कार्य करते है । मंच का कार्य अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सामाजिक व्यवस्था के अनुसार भारत नैपाल की वैदिक कालीन सांस्कृतिक का पूर्ण उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पदस्थापित हो एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्र सदस्यो का मित्रवत सहयोग की आशा से चलाया जा रहा प्रेरित अभियान है।

उन्होंने नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति महामाहिम न्यायमूर्ति परमानन्द झा, माननीय किंजांग दोर, पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री, भूटान सरकार, माननीय उपेंन्द्र यादव, पूर्व उप प्रधानमंत्री, नेपाल सरकार और माननीय महावीर प्रसाद तोरडी, विशिष्ट सलाहकार, प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल व सभी उपस्थित गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस मंच का मैं बहुत आभारी हूँ, मुझे इतना मान सम्मान दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!