अंतिम दर्शन करने को NCPA में रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर

मुंबई : रतन टाटा के रूप में भारत का अनमोल रतन खो गया. मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के अस्पताल में बुधवार की रात को अरबपति रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 86 साल के थे. अब उनके पार्थिव शरीर को एनसीपीए में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है. टाटा समूह के मानद चेयरमैन की रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है. रतन टाटा का दुनिया से जाना भारत के लिए बड़ी क्षति है. राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है. रतन टाटा कई दिनों से बीमार थे. वह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. वह बेहद ही दरियादल इंसान थे. रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!