फरीदाबाद ओपन धम्मिका काई कराटे चैम्पियनशिप में हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर उमेश भाटी मुख्य अतिथि

फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : ओपन धम्मिका काई कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन फरीदाबाद सैक्टर-37 स्थित किंग सेन फाइट क्लब में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर उमेश भाटी ने पहुंच कर चैम्पियनशिप के आयोजक आशीष सेन श्रीवास्तव को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और धन्यवाद व्यक्त किया। श्री भाटी ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दीं।

आयोजक आशीष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया जिसमें रेवाड़ी की टीम प्रथम स्थान व फरीदाबाद की टीम द्वितीय स्थान पर जबकि बल्लभगढ़ की टीम तृतीय स्थान पर रही।

आशीष ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी नेशनल रेफरी अमन सैनी, दीपक नरवाल, गीतगिरी, यमुना कनियाल, शिवम् चंदीला, कुंदन, मुकेश, सुभाष आदि सभी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!