दिल्ली-NCR में जोरदार भूकंप
नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में जोरदार भूकंप आया है. यूपी से लेकर कश्मीर तक धरती कांपी है. भूकंप के ये झटके हरियाणा, पंजाब से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक में महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केद्र पाकिस्तान था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 थी. फिलहाल, इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी.
बताया गया कि बुधवार को दोपहर में उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर में भी झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में धरती हिली है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में 12 बजकर 58 मिनट पर यह भूकंप आया था. इसके झटके ही भारत और अफगानिस्तान में महसूस किए गए. इस भूकंप का सेंटर पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम पाकिस्तान में था.